किराए घोटाले का मामला किरण बेदी का पीछा नहीं छोड़ रहा है. किरण बेदी ने अनिल बल के ऊपर फर्जी बिल मुहैया कराने का आरोप लगाया था, लेकिन अनिल बल ने किरण बेदी के इंडिया विजन फाउंडेशन से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही सारे आरोपों को गलत बताया है. यानी एक बार फिर किरण बेदी कठघऱे में खड़ी हैं.