उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने एक बार फिर विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए कहा है कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर विरोधी पार्टियों की नींद उड़ गई है. लखनऊ के अंबेडकर पार्क में आयोजित रैली में मायावती ने कहा, 'विराधी दल हमारी सफलता से जलते हैं और उनके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है. इसलिए वो हमारे खिलाफ हथकंडे इस्तेमाल कर रहे हैं. हमारे बारे में दुष्प्रचार हो रहा है. लेकिन हम इन हथकंडों से डरेंगे नहीं बल्कि चुनावों में विपक्ष को इसका जवाब देंगे.