फूलन देवी की मौत के 10 साल हो चुके हैं. अब तक किसी को मालूम भी नहीं था कि फूलन ने कोई वसीयत भी लिखी थी. लेकिन अचानक सामने आई है एक वसीयत जिसे लेकर बड़ा विवाद शुरू हो गया है. क्या है  फूलन देवी की इस कथित वसीयत में और कौन उठा रहा है इस पर सवाल?