पिछले हफ्ते नक्सलियों द्वारा अगवा किये गए डीएम विनील कृष्ण और जूनिय़र इंजीनियर की रिहाई तय है. सरकार ने नक्सलियों की सभी 14 मांगें मानते हुए उड़ीसा में उनके ख़िलाफ़ अभियान रोक दिया एवं सरकार आदिवासियों के खिलाफ दायर मामले भी वापस लेगी.