अपने जन्मदिन के मौके पर श्रीप्रकाश जायसवाल ने महिलाओं को लेकर ऐसा बयान दे दिया जिससे बवाल मच गया. एक कवि सम्मेलन में श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा, 'नई-नई जीत और नई-नई शादी. इसका अपना महत्व होता है, जैसे-जैसे समय बीतेगा. जीत पुरानी होती जाएगी. जैसे-जैसे समय बीतता है पत्नी पुरानी होती चली जाती है. वो मजा नहीं रहता है.'