उत्तर प्रदेश में चुनाव के पहले चरण में अभी करीब 1 महीने का वक्त है लेकिन उससे पहले ही राज्य के अलग अलग इलाकों से करोड़ो की बेनामी रकम जब्त की जा चुकी है. ऐसा चुनाव आयोग के निर्देश के बाद हुआ है और माना जा रहा है कि इन पैसों का इस्तेमाल चुनाव के दौरान गलत तरीके से होने वाला था.