वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने कहा है कि सीएजी ने जिन 57 आवंटित कोयला ब्लॉक को अपने निरीक्षण में शामिल किया है, उनमें खनन नहीं किया गया है. चिदंबरम के मुताबित, 'जब कोयला खदानों में खनन ही नहीं हुआ तो नुकसान कैसे हुआ?'