अन्ना से पीएम पर करारा व्यंग कसा है. उन्होंने कहा है कि लोकपाल पास नहीं होने में मनमोहन का कोई दोष नहीं है. महाराष्ट्र के सतारा में अन्ना ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री रिमोट से कंट्रोल होते हैं. इस पर लालू यादव ने कहा कि लोकपाल की कोई ज़रूरत नहीं है. टीम अन्ना ने संसदीय व्यवस्था तबाह करने की साज़िश रची है.