सीएजी रिपोर्ट संसद में पेश होने के बाद कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि विपक्ष प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है. विपक्ष पर कोयला घोटाले को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए जायसवाल ने कहा कि संसद की कीमत पर राजनीति करना गलत है. उन्होंने कहा कि घोटाले में पीएम का नाम लेना एकदम गलत है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कारण ही भारत वृद्धि कर रहा है और इसकी वृद्धि दर 6 फीसदी से ज्यादा है.