एक पुरानी कहावत है दुर्घटना से देर भली. शायद मनमोहन सिंह सरकार के साथ भी यही हो रहा है. देर से ही सही लेकिन मनमोहन सिंह की दलील है कि सुधारों के लिए उठाए गए कई फैसलों से देश की अर्थव्यवस्था की हालत सुधरेगी. हालांकि विपक्ष लगातार पीएम की नीतियों पर हमले कर रहा है लेकिन मनमोहन को यकीन है कि उनका सुधार शास्त्र दुरुस्त है.