आखिरकार सरकार महंगाई को लेकर चिंतित दिख रही है. तभी तो आज प्रधानमंत्री ने महंगाई पर अपने आवास पर आज एक बैठक बुलाई है. इस बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गर्वनर, वित्त सचिव और योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया भी शामिल हो रहे हैं. आपको बता दें कि मनमोहन सिंह कई बार महंगाई पर लगाम लगाने की बात कर चुके हैं लेकिन अभी तक जनता को महंगाई से निजात नहीं मिल पाई है.