पीएम की रैली में बिजली गुल. वाकया गोवा का है जहां प्रधानमंत्री एक रैली में भाषण कर रहे थे. मनमोहन सिंह करीब तीन मिनट ही बोल पाए थे कि बिजली गुल हो गई. करीब दस मिनट तक पीएम बिजली का इंतजार करते रहे. इस बीच में लोग रैली छोड़कर जाने लगे.