जयपुर में एक घूसखोर इंजीनियर रंगे हाथों पकड़ा गया तो उसने बेशर्मी की हद पार कर दी. घूसखोर एंटी करप्शन ब्यूरो के एक अफसर का अंगूठा ही चबा गया. इतना ही नहीं जब अफसरों के हाथ 80 लाख के घूस का ब्योरा मिला तो उसने ब्योरे से संबंधित कागज को ही निगल लिया.