पद्मपुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. 13 लोगों को पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया है. बिहार हरियाणा और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल डॉ. ए आर किदवई को पद्म विभूषण से नवाजा गया है. अर्थशाष्त्री के तौर पर मोंटेक सिंह अहल्युवालिया, बड़े उद्योगपति अजीम प्रेमजी और कला के क्षेत्री की जानीमानी हस्ती कपिला वातस्यायन को भी पद्म विभूषण ने नवाजा गया है.