वहां दिन में तो लोग चैन से रहते हैं लेकिन रात गहराते ही सबके चेहरे पर ख़ौफ़ की लकीरें खिंच जाती हैं. कोई नहीं चाहता कि आसमान से कोई आफ़त आकर उसे लहूलुहान कर जाए. मामला दिल्ली से सटे ग़ाज़ियाबाद का है, जहां लोगों के घरों में पिछले करीब 15 दिनों से ईंट-पत्थर गिर रहे हैं.