मुंबई के पॉश कफ्फ परेड इलाके मे एक बेस्ट की बस में आग लग गयी. लोगों ने बिना देर किये फायर ब्रिगेड और बेस्ट के कन्ट्रोल रूम को फ़ोन कर इस जानकारी दी. आग में लिपटी 100 नंबर की ये बस फ्री प्रेस जर्नल बस स्टॉप से चर्चगेट के बीच में चलती थी. लेकिन किसी तकनीकी खराबी की वजह से बस को वापस डिपो ले जाया जा रहा था कि तभी प्रेसिडेंट होटल के सामने से गुज़रते समय बस में आग लग गई. गनीमत ये रही की उस वत बस में कोई यात्री सवार नहीं था. ड्राईवर और कनडकटर ने किसी तरह बस से कूद कर अपनी जान बचायी.