दिल्ली के पारस भसीन की संदिग्ध मौत के मामले में कागज़ के जिस पर्चे ने नई गुत्थी फंसा दी है, वो है पारस का सुसाइड नोट. पारस ने जिस लड़की से प्रेम विवाह किया था, उसी ने इस सुसाइड नोट को पुलिस के सामने पेश किया है. बताया जा रहा है कि सुसाइड नोट में दोनों के दस्तख़त हैं, पारस के भी और उसकी बीवी के भी, लेकिन अभी बाक़ी है ये तय करना कि सुसाइड नोट पर राइटिंग किसकी है.