देश के सबसे बड़े 1 लाख 86 हजार करोड़ के कोयला घोटाले पर सरकार और विपक्ष में ऐसी ठनी है कि सियासत का सबसे बड़ा संकट नजर आने लगा है. नौबत सरकार और विपक्ष में आर पार की लड़ाई की आ गई है. विपक्ष पीएम के इस्तीफे से कम पर मानने को तैयार नहीं और सरकार विपक्ष के आगे घुटने टेकने को तैयार नहीं. सवाल है ऐसे में क्या होगा? कोयले पर सरकार के सामने छाया संकट का बादल कैसे छंटेगा.. दो दिनों ठप संसद में कार्रवाई कैसे सुचारु रुप से चलेगी?