आप देख रहे हैं हमारी खास पेशकश संसद के 60 साल और आपके साथ मैं हूं सुमित अवस्थी. संसद.. हमारे देश की आन बान और शान. 13 मई 1952 को पहली बार संसद में कामकाज शुरू हुआ था. तब से लेकर अब तक इन साठ सालों में संसद ने बहुत कुछ देखा, खुशियों के हजारों मंजर देखे, तो दर्द की काली परछाइयां भी देखी. आज हम आपको दिखा रहे हैं संसद के साठ सालों की अनूठी दास्तान.