कई हिस्सों में दिखा साल का पहला सूर्यग्रहण
कई हिस्सों में दिखा साल का पहला सूर्यग्रहण
आजतक ब्यूरो
- नई दिल्ली,
- 04 जनवरी 2011,
- अपडेटेड 9:58 PM IST
साल का पहला आंशिक सूर्यग्रहण मंगलवार दोपहर 12 बजकर 10 मिनट 11 सेकेंड से दिखाई देना शुरू हुआ, जो शाम चार बजकर 30 मिनट 54 सैकंड तक नजर आया.