आज भी मुंबई वासी मुसीबत से नहीं बच पाएंगे. सेंट्रल लाइन की सिग्नल सिस्टम अब तक ठीक नहीं हो पाई है. आज भी रुट पर ट्रेनें 20 फीसदी कम रहेंगी और औसतन 30 मिनट की देरी से चलेगी. उधर टैक्सियों की हड़ताल से कोलकाता वासियो को भी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा.