हाजीपुर के पास गंगा पार करने के लिए पुल नहीं है. ऐसे में नदी पार करने का सहारा महज नाव है. नाव से ही गाड़ी, आदमी और मवेशी सभी उसपार उतरते हैं. ऐसे में कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है.