दिल्ली से जेट एयरवेज की फ्लाइट 9डब्ल्यू - 2280 से गुवाहाटी जा रहे 130 हवाई यात्री मौत के मुंह से बचकर सलामत गुवाहाटी पहुंचे. जेट एय़रवेज का ये विमान जब पटना के ऊपर एयरस्पेस से गुजर रहा था तभी उसके काफी करीब से गुजरा एक दूसरा बोईंग 747 विमान और इस वजह से जेट एयरवेज के विमान ने महसूस किया जोरदार झटका.