शरद पवार अब भी कांग्रेस से नाराज हैं. एनसीपी यूपीए में तो है लेकिन एनसीपी के मंत्री न सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं और ना ही सरकारी गाड़ियों का इस्तेमाल कर रहे हैं. नाराजगी ऐसी कि पवार और उनके नेताओं ने पीएम के डिनर में भी शिरकत नहीं की. इस बीच कांग्रेस के साथ रिश्तों को लेकर पवार ने फैसला दो दिनों के लिए टाल दिया है.