एनसीपी और यूपीए के बीच धीरे-धीरे दूरियां बढ़ती जा रही हैं. वजह है शरद पवार की नाराजगी. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि शरद पवार के नाराजगी के वजहों की फेहरिस्त काफी लंबी है. इनमें से एक नरेगा भी है. पवार पूरे साल भर के लिए नरेगा चाहते हैं. खाद्य सुरक्षा बिल से भी पवार नाराज बताए जा रहे हैं.