मंत्री बनना और बने रहना हर नेता का ख्वाब होता है, लेकिन शरद पवार अब मंत्री पद संभालते-संभालते उकता गए हैं. वैसे भी पवार के पास करने के लिए और भी बहुत से काम है, लिहाज़ा उन्होंने प्रधानमंत्री से गुजारिश की है कि उनके कंधों से खाद्य मंत्रालय का बोझ उतार दिया जाए.