क्या केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम का पद्मानाभस्वामी मंदिर देश का सबसे धनी मंदिर है. कहा जा रहा है कि इस मंदिर में जितना बड़ा खजाना रखा है. मुमकिन है कि उसकी कीमत आंकने के बाद ये सच साबित हो. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद खजाने को तो खोला जा रहा है लेकिन इसके वारिस पर अभी भी विवाद है.