गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र को सुशासान का पाठ पढ़ाने पर आमादा हैं. इस बार मंच अलग था लेकिन तेवर वैसे ही. इंटरनेट पर गूगल हैंग आउट पर उन्होंने लाइव चैट शो के जरिए जनता के पूछे सवालों का जवाब दिया. हांलाकि इस मंच पर उन्होंने नरोदा पाटिया दंगों में मिली सजा पर कोई टिप्पणी नहीं की.