तरक्की की राह पर तेज़ी से भागते भारत में एक इलाका ऐसा है, जहां लोग जान हथेली पर रखकर गांव से बाहर जाते हैं. चार साल पहले शुरू हुआ पुल सिर्फ़ काग़ज़ों पर बन रहा है और लोग ख़तरों से खेलते हुए नदी पार कर रहे हैं. ये भोपाल से सटे एक इलाके की संगीन हकीकत है.