दूध अमृत माना जाता है. हर कोई पीता है और यह बच्चों को भी पिलाया जाता है, लेकिन उसी अमृत को जहर बनाने वाले सौदागरों की भी कमी नहीं है. कानपुर में भैंसों को ऑक्सीटोसिन का इंजेक्शन लगाकर दूध निकालने का धंधा जोरों पर चल रहा है. प्रशासन को जब इसकी भनक लगी तो भैंसों को इंजेक्शन देकर दूध निकालनेवाले लोगों पर गिरी शामत.