सोमवार रात दिल्ली में एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ. दिल्ली के मुनीरका इलाके में मुनीरका फ्लाईओवर के पास एक ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचल दिया. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल हो गया. हादसे में मरने वालों के नाम मो.खालिद और शिव कुमार हैं. ये दोनों रेहड़ी लगाने का काम करते थे.