महंगाई की मार झेल रहे देशवासियों को फिर लगा है जोरदार झटका. पेट्रोल के दाम साल में 5वीं बार बढ़ा दिए गए हैं. इस बार पेट्रोल की कीमत में 1 रुपये 82 पैसे का इजाफा किया गया है. तेल कंपनियों का घाटा पूरा करने के नाम पर आम जनता को फिर मिला है धोखा. बार-बार महंगाई कम करने के वादे से फिर मुकरी है सरकार.