पेट्रोल के दाम बढ़े, तो गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को केंद्र सरकार पर निशाना साधने का एक और मौका मिल गया. मोदी ने इस बहाने से यूपीए सरकार को लोगों का विरोधी करार दिया है. वहीं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह ने कहा है कि यूपी की सरकार लोगों पर बोझ कम करने के लिए जरूर कोई कदम उठाएगी.