बच गई जान और टल गया हवा में हादसा. अर्जेंटीना के सांता फे में पायलट की सूझबूझ से उसकी जान बच गई. डीनो मोलाइन नाम का एक पायलट एयर शो के दौरान करतब दिखा रहा था. तभी डीनो को एक  धमाके की आवाज सुनाई दी और प्लेन के पंख में कुछ गड़बड़ी महसूस हुई.