बीती रात जब आप सो रहे थे, तो दिल्ली के पीतम पुरा इलाके में लोग रात भर खौफ में जाग रहे थे. निर्माणाधीन पार्किंग का एक हिस्सा रात में गिर गया और आसपास की इमारतें भी झुक गईं. लोग रात भर इसी खौफ में जागते रहे कि ना जाने उनकी इमारत का क्या होगा.