एक नाबालिग लड़की की इजज्त दिल्ली में घंटों लुटती रही. घंटों बाद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार तो कर लिया. लेकिन देश की राजधानी दिल्ली की समाज कल्याण मंत्री किरण वालिया को लगता है कि पुलिस करे तो भला क्या करे. मंत्री जी एक महिला होकर महिला की पीड़ा को ऐसे हल्के बयानों में तो ना उड़ाइए.