अगर दिल्ली पुलिस ने तेजी दिखाई होती तो विकासपुरी की रहने वाली छात्रा जूही आज जिंदा होती. जूही के घरवालों का यही आरोप है. विकासपुरी से जूही के लापता होने के बाद एक नंबर से आया कॉल उस ठिकाने का पता बता सकता था जहां शायद जूही को जबरन रखा गया था, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही.