लखनऊ के डिप्टी सीएमओ डॉ सचान की मौत खुदकुशी नहीं बल्कि हत्या थी. इस सच को यूपी सरकार ने भी कबूल लिया. पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट के बाद मेडिको लीगल विभाग के खुलासे ने भी हत्या की साजिश के दावे को और पुख्ता किया है. खुद सचान के बेटे ने भी उनके कत्ल में बड़ी साजिश का आरोप लगाया है.