दिल्ली पुलिस ने अपनी तरफ से अन्ना हजारे के लिए अनशन की जगह तय कर दी है. अन्ना को जय प्रकाश नारायण नेशनल पार्क की जगह अनशन के लिए दी गई है. ये जगह फिरोज शाह कोटला मैदान के पास है. अब अन्ना को टीम इसके लिए एमसीडी से इजाजत लेनी होगी..क्योंकि ये जगह एमसीडी के अधीन आती है.