बैंगलोर की मधुशालाओं में लड़कियां क्या पहनकर शराब परोसेंगी, ये पुलिस तय करेगी. साथ ही बैंगलोर पुलिस ने एक और फ़ैसला किया है. जो बार और रेस्टोरेंट महिलाओं को काम पर रखना चाहते हैं उन्हें नए सिरे से लाइसेंस लेना होगा. मयख़ानों में होने वाले लफ़ड़ों पर अंकुश लगाने के इरादे से पुलिस ने ये पहल की है.