क्या सीपीएम सियासी हिंसा में शामिल हैं? क्या सीपीएम अपने सियासी दुश्मनों के कत्ल में शामिल है? ऐसे आरोप पहले भी लगते रहे हैं, लेकिन पहली बार खुद सीपीएम के एक नेता ऐसा सनसनीखेज बयान दिया है. केरल के सीपीएम नेता एम एम मणि ने कहा है कि सीपीएम के रास्ते में जो आएगा वह मिट जाएगा. उन्होंने कहा कि सियासी दुश्मनों को खत्म करना सीपीएम का पुराना इतिहास रहा है.