जिन हाथों में हॉकी स्टिक होनी चाहिए. उनमे खेतों में फसल काटने वाले दरांति हैं. ये मजबूरी है उन राष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ियों की जो ट्रैनिंग छोड़कर अपने गांव के खेतों में गेहूं की फसल काट रही हैं. आखिर क्या है इनकी मजबूरी.