वित्त मंत्रालय के टूजी नोट पर एक नया बवाल खड़ा हो गया है. प्रणब मुखर्जी की एक नई चिट्ठी ने ये बवाल खड़ा किया है. 26 सितंबर को प्रणब ने मनमोहन को ये चिठ्ठी लिखी थी. न्यूयॉर्क में पीएम से मुलाकात के बाद ये सफाई दी गई थी. इस चिट्ठी में पीएमओ को पूरे विवाद के लिए जिम्मेदार बताया गया है. प्रणब ने चिट्ठी में लिखा है कि पीएमओ के दबाव में चिदंबरम को दोषी ठहराने वाला नोट लिखा गया था.