बचपन में प्रणब मुखर्जी की बहन अन्नपूर्णा ने एक कॉमिक्स की किताब के किरदार पोल्टू के नाम पर उनका नाम भी पोल्टू रख दिया. वही पोल्टू आगे चलकर भारतीय राजनीति में बड़ा नाम कमाते हुए आज देश का राष्ट्रपति बन गया है.