क्या महंगाई पर सरकार ममता करेगी. तृणमूल कांग्रेस ने जबकि कड़ा रुख अपनाया है सरकार को उम्मीद है कि मसला सुलझा लिया जाएगा. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इसी मुद्दे पर मुलाकात करने वाले हैं. उम्मीद की जा रही है कि प्रणव मुखर्जी भी इस बैठक में शामिल होंगे. प्रणब ने कहा है कि पीएम और टीएमसी नेताओं के बीच बैठक के बाद ये मुद्दा सुलझ जाएगा.