प्रणब मुखर्जी ने पीएमओ को भेजे नोट में साफ कह दिया कि पीएमओ और कई मंत्रालयों से विचार-विमर्श के बाद वित्त मंत्रालय ने वो नोट तैयार किया था, जिसमें 2जी घोटाले में चिदंबरम की भूमिका पर उंगली उठाई गई थी. इस नोट का खुलासा होने के बाद देर रात प्रणब से मिलने उनके घर तीन मंत्री पहुंचे, लेकिन सवाल उठता है कि क्या इससे सरकार की मुश्किलें कम होंगी.