प्रणब मुखर्जी का 13 नंबर से क्या रिश्ता है. वैसे 13 नंबर को अशुभ माना जाता है. कई शहरों में 13 नंबर का सेक्टर नहीं होता, कई इमारतों में 13वां फ्लोर नहीं होता. कई अस्पतालों में 13 नंबर का वॉर्ड नहीं होता लेकिन प्रणब मुख़र्जी के लिए ये लकी नंबर साबित हो रहा है.