राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर एनडीए की दरार और चौड़ी हो गई है. एनडीए के अहम घटक दल शिवसेना ने प्रणब मुखर्जी के समर्थन का ऐलान किया है. समर्थन की यह घोषणा शिवसेना ने अपने मुख पत्र सामना में किया है. सामना में बाल ठाकरे ने लिखा है, 'देश के राष्ट्रपति जैसे गरिमामय पद के लिए चल रही खींचतान खेदजनक है.