रायसीना की रेस में अब हैं पांच खिलाड़ी और इस खेल को उलट - पुलट करने वाले हैं मुलायम और ममता. पहले तो दीदी ने  ही प्रणब और हामिद अंसारी को सोनिया की पसंद बताया, बाद में मुलायम से मुलाकात के बाद तीन नए नामों का ऐलान कर दिया.