हिटलर दीदी ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर ऐसा बाउंसर फेंका है, कि वो देश के अगले राष्ट्रपति के उम्मीदवार के नाम पर जोड़-तोड़ करती फिर रही है. कांग्रेस हिटलर दीदी का कोई तोड़ नहीं निकाल पा रही है. इस वक्त कांग्रेस यही कह रही होगी, दुश्मन ना करे, दोस्त ने वो काम किया है.